Thursday , May 15 2025

CM योगी से मिले टी20 विश्वकप विजेता टीम के कुलदीप यादव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके सरकारी आवास पर टी-20 विश्वकप-2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव ने शिष्टाचार भेंट की। कुलदीप यादव ने टीम के विजेता बनने के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और टीम इंडिया के प्रमुख स्पिनर हैं। भारत ने टी20 विश्वकप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन करने का गौरव प्राप्त किया है। इसके बाद से ही जश्न का दौर चल रहा है। मुंबई में टीम की विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी और लाखों क्रिकेट प्रशंसक शामिल हुए थे।