Friday , December 27 2024

तैराकी चैम्पियनशिप में सीएमएस छात्रों ने 6 गोल्ड मेडल समेत 16 पदक जीते

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर एवं जूनियर अक्वाटिक स्विमिंग चैम्पियनशिप-2024 में 6 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांज मेडल समेत 16 मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस के छात्र अयान यादव ने 3 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, शिव जायसवाल ने 2 गोल्ड मेडल एवं 2 सिल्वर मेडल, शिवी तिवारी ने 1 गोल्ड मेडल एवं 1 सिल्वर मेडल, भाव्या पाण्डेय ने 1 गोल्ड मेडल, अग्रिमा कौशल ने 2 ब्रांज मेडल, उदिशा सिंह ने 1 सिल्वर मेडल एवं 2 ब्रांज मेडल एवं आराध्या बाजपेयी ने 1 ब्रांज मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ एमेच्योर अक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, कानपुर रोड, लखनऊ के तरणताल में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इन सभी बाल तैराकों की खेल प्रतिभा का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।