Saturday , December 21 2024

बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) की अमृतसर टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को ध्वस्त किया है। एसएसओसी ने टारगेट किलिंग की योजना बना रहे एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि गुरदासपुर के घनी के बांगर निवासी लखबीर सिंह के बेटे विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है। इस आतंकी विक्की के हैंडलर यूएसए निवासी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली निवासी आतंकी रेशम सिंह हैं। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, नौ जिंदा गोलियां और एक गोली का खोल बरामद किया है।

उन्हाेंने बताया कि फिलहाल विक्की अमृतसर के ग्रामीण इलाके में पनाह लिए था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर रही है और बीकेआई की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस बीच अमृतसर पुलिस ने बताया कि हैप्पी पासियां मूल रूप से अमृतसर के रामदास का रहने वाला है। फिलहाल वह अमेरिका में बसा हुआ है। वह पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर रिंदा और शमशेर से सीधे जुड़ा हुआ है। उसका मुख्य उद्देश्य पंजाब में हथियार सप्लाई करना और युवाओं को कट्टरपंथी बनाना है।