Saturday , January 18 2025

अखिलेश और राहुल की रोड शो में फ्लाप शो, जनता नही पहुची -केशव प्रसाद मौर्य

keshav_prasad_maurya_150916लखनऊ : अखिलेश और राहुल को एक रोड शो को केशव प्रसाद मौर्या ने फ्लाप शो करार दिया . राहुल द्वारा पत्रकारों के जबाब में बसपा सुप्रीमो के प्रति नरमी दिखाने पर भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की तीनो पार्टियों अंदर ही अंदर मिली है . इनका एक मकशद है भाजपा को हराओ भाजपा का मकसद है किसानो के चेहरे पर ख़ुशी लाना यूपी में चौबीस घंटे बिजली देने के वादा पर पत्रकारों के सवाल पर बोले की सत्ता में जिस प्रदेश में हमारी सरकार है वहा आज चौबीस घंटे बिजली मिल रही है . यूपी में भी  घोषणा मेचौबिस घंटे बिजली का वादा जो दिया है उसे पूर्ण करेगी बीजेपी की सरकार . मौर्या ने सवाल के जबाब में कहा कि हमारी सरकार की केबिनेट का प्रथम निर्णय किसानो की कर्जा माफ़ रहेगा . केबिनेट की अध्यक्षता करने के सवाल को टाल दिया और कहा कि हमारी पार्टी की संसदीय बोर्ड निर्णय लेगा .