Monday , September 16 2024

समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे रहा सीएमएस : दानिश अंसारी

राज्यमंत्री ने किया इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स का उद्घाटन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार सायं सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अंसारी ने कहा कि सीएमएस समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे रहा है। इस प्रकार के आयोजन धार्मिक समुदायों के मध्य परस्पर विश्वास को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम हैं। इससे पहले, सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से पधारे विद्वजन व धर्मावलम्बी आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्देश्यों पर विस्तार से अपने विचार रखे। इन विद्वजनों ने एक स्वर से कहा कि धर्म विवाद का नहीं वरन् संवाद का विषय है और इस सत्य से बच्चों को अवगत कराना आज समय की माँग है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि व देश-विदेश से पधारे विद्वजनों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए सीएमएस प्रबन्धक प्रो.गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि धर्म हमें जीवन मूल्यों पर चलना सिखाता है और हमारी आध्यात्मिक प्रगति करता है। सभी धर्मों का पूरा सम्मान सीएमएस की विचारधारा में रचा-बसा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सम्मेलन छात्रों व युवा पीढ़ी को सभी धर्मों का पूरा सम्मान करते हुए एकता व शान्ति के वातावरण में सामाजिक विकास हेतु प्रेरित करेगा। इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स की संयोजिका एवं सीएमएस अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या तृप्ति द्विवेदी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन विश्व के विभिन्न धर्मों के बीच समन्वय स्थापित करने में सफल साबित होगा। इस अवसर पर सीएमएस छात्रों ने देश-विदेश से पधारे विद्वानों, धर्मावलम्बियों व न्यायविदों आदि के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक इन्द्रधनुषी छटा प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।