Wednesday , January 22 2025

अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य समापन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर ओलम्पियाड ‘कोफास-2024’ का भव्य समापन मंगलवार को सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए कोफास-2024 के ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में थाईलैण्ड, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। हिल टॉप स्कूल, जमशेदपुर, झारखण्ड की छात्र टीम ने ओवरऑल चौम्पियनशिप कब्जा जमाकर अपने ज्ञान-विज्ञान की चमक बिखेरी, तो वहीं दूसरी ओर जेबी एकेडमी, अयोध्या (उत्तर प्रदेष) ने रनर-अप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया।

समापन के अवसर पर कोफास-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने प्रतिभागी छात्रों का प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले कम्प्यूटर ओलम्पियाड में पुनः पधारने के लिए आमन्त्रित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका डॉ. भारती गाँधी ने छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डा. गाँधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि छात्र शक्ति मिलकर ‘विश्व एकता व विश्व शान्ति’ के लिए अभियान चलायें।कोफास-2024 के चौथे व अन्तिम दिन आज प्रातःकालीन सत्र में जिव-कान्कर्स (कम्प्यूटर क्विज) का फाइनल राउण्ड सम्पन्न हुआ। इस अत्यन्त आकर्षक प्रतियोगिता के फाइनल राउण्उ में लिखित राउण्ड के उपरान्त जेबी एकेडमी, अयोध्या, उ.प्र. को विजयी घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया।