Saturday , January 18 2025

बड़ी खबर : लक्षमण गुप्ता बलिया सदर से समाजवादी उम्मीदवार घोषित

fotorcreatedd-580x360-1484572738 1लखनऊ ।  टेंडर विवाद में नारद राय को शिकस्त देने वाले लक्षमण गुप्ता राय से  विवाद के समय से ही सुर्खियों में आए थे । तेज तर्रार छवि और संघर्ष की उपज लक्षमण गुप्ता को अखिलेश यादव ने बलिया सदर से सपा का प्रत्याशी घोषित किया है ।

यादव कुनबे में मची घमाशान में शिवपाल का साथ देने से नाराज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नारद राय को टिकट देने से मना कर दिया । अखिलेश के इस कदम से खपा नारद राय बीएसपी में शामिल हो गए ।