Wednesday , January 1 2025

डोनाल्‍ड ट्रंप की ‘जद’ में आएगा पाकिस्तान, अमेरिका में नहीं पड़ेंगे नापाक कदम !

वाशिंगटन। अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब सात मुस्लिम देशो के लोगो के अमेरिका आने पर रोक लगाई थी तो उनके इस निर्णय की न केवल दूसरे देशो ने बल्कि उनके खुद के देश की जानी-मानी हस्तियो और वहा के लोगो ने कड़े शब्दो में निंदा की थी। इन आलोचनाओं के बावजूद डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशासन अपना निर्णय वापस लेने के बजाय, इन सात बैन मुस्लिम देशों की सूची में एक और मुस्लिम देश को जोड़ने जा रहा है।donald-trump-3

मुस्लिम देशों की सूची में पाक!

अमेरिकी व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार(29 जनवरी) को इसका संकेत दिया, कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है। इस बैन से पाकिस्तान के लोगों के अमेरिका में नापाक पैर पड़ने से रोका जा सकता है।

अमेरिकी व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने कहा है कि, ‘‘हमने इन सात देशों को चुना है तो इसकी वजह यह है कि कांग्रेस और ओबामा प्रशासन दोनों ने इनकी ऐसे देशों के तौर पर शिनाख्त कर रखी थी कि इनके यहां से खतरनाक आतंकवाद को अंजाम दिया जा रहा है।’’ 

प्रीबस ने कहा, ‘‘अब आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां समान तरह की समस्याएं हैं, जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश। शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है। परंतु फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी।’’

जिन सात मुस्लिम देशो पर अमेरिका आने पर रोक लगाने संबंधी विवादित शासकीय आदेश ट्रंप प्रशासन ने जारी किए थे, उनमें ईरान, इराक, लीबिया, सूडान, यमन, सीरिया और सोमालिया के प्रवासी है। अगर पाकिस्तान भी इन बैन मुस्लिम देशों की सूची में शामिल कर लिया जाता है तो इन बैन देशो की कुल संख्या 8 हो जाएगी।