Sunday , November 24 2024

कनाडा की मस्जिद में नमाज के वक्त फायरिंग, पांच लोगों की मौत

ओटावा। कनाडा के क्यूबेक में एक मस्जिद में शाम की नमाज के वक्त बंदूकधारियों की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत की खबर है। हमले में घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।cananda_1485746979

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस्लामिक कल्चरल सेंटर में 40 लोग मौजूद थे। उस दौरान तीन हमलावरों ने फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने सेंटर को चारों तरफ से घेर रखा है।

मस्जिद के प्रेसिडेंट मोहम्मद यांगुई ने भी बताया, “जब गोलीबारी हुई तो उस वक्त में मस्जिद में नहीं था। मैंने लोगों को कई कॉल्स किए। मुझे तो ये भी नहीं पता कि कितने लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”

 2013 में यहां के सगुएंसी इलाके की एक मस्जिद में खून बिखरा मिला था। माना गया था कि ये सुअर का खून है। 2015 में क्यूबेक के पड़ोसी प्रॉविंस ओंटेरियो में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया दिया गया था। ये घटना पेरिस सुसाइड अटैक के एक दिन बाद हुई थी। बता दें कि 2016 में इसी मस्जिद के मेनगेट पर सुअर का सिर मिला था।