Saturday , April 19 2025

पाकिस्तान में हाफिज सईद नजरबंद, जौहर टाउन के घर में रखा जाएगा

इस्लामाबाद। जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद किया गया है। डॉन न्यूज ने जमात-उद-दावा के सचिव नदीम अवान के हवाले से बताया, “बड़ी संख्या में पुलिस दल के मुख्यालय पहुंचा और उन्होंने हमें बताया कि हाफिज को नजरबंद रखा जाएगा।”1462265185-7948

अवान ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके पास हाफिज सईद और पांच अन्य का गिरफ्तारी वारंट है।

सरकार ने जमात-उद-दावा के खिलाफ अभियान शुरू किया है। भारी संख्या में पुलिसदल की जमात उद-दावा के मुख्यालय के बाहर तैनाती की गई है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सईद को बाद में जौहर टाउन में उसके घर पर रखा जाएगा और जिसे बाद में उपजेल घोषित किया जाएगा। पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने के कई वर्षो के दबाव के बाद यह फैसला किया है।