Saturday , January 18 2025

लक्ष्मण गुप्ता के बलिया प्रथम आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाव

 

IMG-20170201-WA0074

बलिया । बलिया सदर से शिवपाल समर्थक नारद राय की सिटिग सीट को नारद रे के धूर- विरोधी लक्ष्मण गुप्ता ने हथियाकर पहली बार सदर विधान सभा पहुचे तो स्वागत करने के लिए समथको के लिए शहर की सडके छोटी पड़ गई . व्यापारी नेता ,नौजवान,किसान और सपा -काग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने नेता का रेलवे स्टेशन पर स्वागत के लिए जुटने लगे .IMG-20170201-WA0066

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए लक्ष्मण गुप्ता  ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह एक छोटे से कार्यकता को बलिया सदर से दबंग और दलबदलू के खिलाफ मैदान में उतारा है उसके लिए मै अखिलेश यादव का सुक्रिया करता हूँ .अपने स्वागत में उमड़ी जनसैलाब को देखकर गुप्ता ने कहा कि यह भीड़ मेरे उपर हुए अत्याचार के आक्रोश की आवाज  है . बलिया के विकास को भ्रष्ट्राचार से मुक्त करने और विकास की गंगा बहाने के लिए लोगो से आपसी मतभेद भुलाकर एकजूट होकर चुनाव जीताने का आह्वान किया  . आपलोगों का सहयोग मिलरहा है जिसका  हम सदैव ऋणी रहूँगा. जलूस रेलवे स्टेशन से होते हुए  नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया और जनता से आशीर्वाद लिया. वहीं  कार्यकर्ताओं  संग लक्ष्मण गुप्ता  नगर के महर्षि भृगु मंदिर, दुर्गा मंदिर, बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर में मत्था टेक कर पूजन-अर्चन किए. स्वागत करने वालों में जिला समाजवादी अध्यक्ष यशपाल सिंह, काग्रेस के पूर्व जिला अध्य क्ष राघ्वेद्र प्रताप सिंह , बांसडीह सपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुल्लर, मनियर के पूर्व चेयरमेन प्रदीप गुप्ता , परवेज रौशन, मनोज साहू ,रमेश रौनियार ,कमलेश सोनी ,जैनेन्द्र मिंटू ,काग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित हजारो लोग उपस्थित   रसड़ा बसपा के वरिष्ठ नेता उमांशकर सिंह, मझौलिया के पनप तिवारी जो जनेश्वर मिश्र की बेटी की तरफ से और सपा  के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे.