नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए विवादित बयान पर घमासान तेज हो गया है। बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला किया है। आजम खान के विवादित बयान को लेकर वेंकैया नायडू, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल दोपहर 1 बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।
आपको बता दें कि आजम खान ने एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वो 131 करोड़ हिन्दुस्तानियों का बादशाह है, रावण जलाने लखनऊ जाता है, लेकिन ये भूल जाता है कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं दिल्ली में रहता है’।
प्रधानमंत्री मोदी पर आजम खान के दिए इस बायन से बीजेपी नाराज नजर आ रही है और अब पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला किया है।