Saturday , December 28 2024

संसाद ई अहमद मौत मामला: राहुल गांधी समेत कई सांसदों का गांधी प्रतिमा के सामने धरना

congनई दिल्ली: संसद में आज हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं। सांसद ई अहमद की मौत को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां लामबंद नजर आ रही है। सत्र के शुरू होने से पहले  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केरल के सांसदों ने  संसद परिसर में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

आपको बता दें कि बजट से ठीक एक दिन पहले सत्र के दौरान अहमद की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। केरल से लोक सभा सांसद ई अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की थी।

विपक्षी दलों ने भी अहमद की मौत के बाद बजट टालने की भी मांग की थी लेकिन बजट तय समय तारीख पर एक फरवरी को ही पेश किया गया। शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद के सी वेणुगोपाल अहमद की मौत पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसे आज दोबारा उठाया जा सकता है।