Saturday , January 18 2025

अखिलेश बोले- मोदी जी के छपवाए 2 हजार के नोट को लोग कहते हैं ‘चूरनवाला’ नोट

सीतापुर के सिधौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद पीएम मोदी जी ने 2 हज़ार का नोट कैसा छपवा दिया, कि लोग कहते चूरनवाला नोट है.Untitled-design-36

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिधौली की जनता ने समाजवादियों को कभी निराश नहीं किया है. हमेशा उनकी पार्टी का सम्मान बढ़ाया है. इस बार भी चुनाव में सिधौली की जनता समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएगी. सपा सरकार ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है.

समाजवादी पार्टी लगातार काम कर रही है. इस सरकार के काम पर जनता को भरोसा है. 108 और 102 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच रही हैं. 100 नंबर फोन करते ही पुलिस आपकी मदद के लिए घर तक पहुंच रही है. गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी जा रही है। आगे 1 करोड़ लोगों को एक हजार रुपए पेंशन देंगे.

और क्या बोले अखिलेश यादव ?

ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए जनता का धन्यवाद.

सिधौली के जनता ने समाजवादियों को निराश नहीं किया.

सिधौली की जनता ने हमेशा सम्मान बढ़ाया है.

समाजवादियों को जनता जीत दिलाएगी.

सपा सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है.

समाजवादी पार्टी ने लगातार काम किया है.

सपा के काम पर लोगों को भरोसा है.

108,102 एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही है.

100 नंबर पर फोन करने पर पुलिस पहुंच रही.

गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं.

1 करोड़ लोगों को 1 हज़ार रुपये पेंशन देंगे.

बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाया.

शहर और गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम किया.

बीजेपी के लोग पता नहीं कौन सी बातें कर रहे हैं.

बीजेपी के अच्छे दिन कहाँ गये,सबको लाइन में लगाया.

नोटबंदी से सभी लोगों को परेशानी हुई है.

बैंक लाइन में लगे मरने वालों के परिवारों को मदद दी.

लाइन में लगी महिला को बच्चे का जन्म हो गया.

बैंक वालों ने बच्चे का नाम खजांची रख दिया.

धन काला नहीं होता,लेनदेन काला होता है.

टैक्स न देने पर काला धन कहा जाता है.

बीजेपी नहीं बताया कितना कालाधन है.

‘2 हज़ार का नोट कैसा छपवा दिया,लोग कहते चूरनवाला नोट’

युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है.

पुलिस भर्ती को आसान बनाने का काम किया.

1 लाख नौजवानों की भर्ती और करना है.

सपा के साथ कांग्रेस पार्टी भी आ गई है.

हाथ के साथ साइकिल अब और तेज़ चलेगी.

कांग्रेस-सपा की सरकार बनने जा रही है.

दोस्ती में कंजूसी नहीं होनी चाहिए.

हमारा दिल बड़ा,कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी.

बीजेपी को हटाने के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन.

समाजवादी लोग आंधियों से टकराकर सरकार बनाएंगे.

साइकिल वाले विपरीत हवा में भी साइकिल चला लेते हैं.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंशन देने का काम करेंगे.

सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए मुख्यमंत्री ने की अपील