Sunday , November 24 2024

मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान ने झोंकी पूरी ताकत, दांव पर लगाया दिया सबकुछ

इस्लामाबाद| विदेशी मुद्रा भंडार की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने चीन से 60 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने की ठानी है| पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड के समाप्त होने से 1.7 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज हुई है।nawaz-sharif-pakistan-ap_650x400_71474455289

पाकिस्तान ने चीन से मिलाए सुर

पाकिस्तान के शीर्ष इकॉनमिक मैनेजर्स ने चीन से लोन लेने को लेकर बैठक की है। इस बैठक में इसमें वित्त मंत्री इशाक डार, वित्त सचिव तारिक बाजवा, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गर्वनर अशरफ वाथरा शामिल थे।

पाकिस्तान का मानना है कि भारत को रोकने में भी यह पैसा बड़ी मदद करेगा।

 पिछले 3 साल में यह दूसरी बार है कि नवाज शरीफ सरकार ने किसी मित्र देश से विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर मदद मांगी है| इससे पहले सउदी अरब ने पाकिस्तान को 2014 में 1.5 अरब डॉलर का तोहफा दिया था।

सूत्रों के अनुसार चीन, कॉमर्शियल टर्म्स पर इस महीने यह लोन मुहैया कराएगा। यह लोन तीन वर्ष के पीरियड पर दिया जाएगा। चीन के यह राशि देते ही पाकिस्तान को उसकी कुल मदद 1 अरब 30 करोड़ डॉलर पहुंच जाएगी।