Sunday , December 29 2024

संयुक्त राष्ट्र की इराक सरकार से अपील, प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा हो

बगदाद| इराक में संयुक्त राष्ट्र के सहायक मिशन (यूएनएएमआई) ने बगदाद में प्रदर्शनों को लेकर रविवार को चिंता जाहिर की और इराक सरकार से आग्रह किया कि वह प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा करे। प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शनिवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। प्रदर्शनकारी इराक में चुनाव सुधार की मांग कर रहे थे।70-04876601-8817_5-300x186

यूएनएएमआई ने एक बयान में कहा, “शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की आजादी का अधिकार लोकतंत्र का मील का पत्थर है और नागरिकों, सरकार और सुरक्षा बलों द्वारा हर समय और हर परिस्थिति में इसका सम्मान और इसकी हिफाजत की जानी चाहिए।”

बयान में कहा गया है कि नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है और सरकार व सुरक्षा बलों को उसका हरहाल में सम्मान करना चाहिए।

बयान में कहा गया है, “नागरिकों को अपने विचार व्यक्त करने, सुधारों व बदलावों के लिए अनुरोध करने, और अपनी आवाज बुलंद करने का अधिकार है.. लेकिन उन्हें यह शांतिपूर्ण तरीके से और कानून के अनुसार करना चाहिए।”

बयान में कहा गया है, “सरकार और सुरक्षा बलों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के नागरिकों के अधिका का सम्मान और उसकी हिफाजत करनी चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए।”

 यूएनएएमआई ने इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने शनिवार के प्रदर्शन के खिलाफ हिंसक दमन की परिस्थिति की जांच कराने का निर्णय लिया है। यह विरोध प्रदर्शन ताकतवर मौलाना मुक्तदा अल-सद्र ने आहूत किया था।

बगदाद के गवर्नर अली अल-तामिमी ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने उस समय आंसूगैस के गोले दागे और गोलीबारी की, जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की।

प्रदर्शन के दौरान कम से कम चार प्रदर्शनकारियों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 320 नागरिक और सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।