Saturday , January 18 2025

पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत

दवा कारोबारियों की विरोध रैली में हुआ ये धमाका पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था

पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती हमला, 16 लोगों की मौत

पाकिस्तान के लाहौर में एक सुसाइड ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई. धमाके में 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत की असेंबली के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. मारे गए लोगों में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. दवा कारोबारियों की विरोध रैली में हुआ यह धमाका पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. पुलिस और जांच एजेंसियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. फिलहाल किसी भी संगठन ने अब तक इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Lahore Blast 1

आत्मघाती हमला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया था (फोटो: पीटीआई)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस धमाके की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ आगे भी लड़ाई जारी रखने की बात कही.