Thursday , February 16 2023

मारपीट में घायल बालक की मौत

सिकंदरपुर। थाना क्षेत्र के सिसोटार दियारा में चार दिन पूर्व हुई मारपीट में 12 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान बनारस में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में मृतक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्घ नामजद मुकदमा दर्ज कर दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।                     सिसोटार दियारा में 18 जून को प्रेमचंद तुरेया का 12 वर्षीय पुत्र सरल साइकिल चला रहा था। इसी दौरान सिसोटार गांव निवासी लंगड़ यादव का पुत्र मेउर की साइकिल से सरल की साइकिल टकरा गई। इसके बाद मेंउर व उसके पिता लंगड़ यादव ने सरल की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी वाराणसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।