Saturday , February 18 2023

कोसी रेंज में पकड़ी गई बाघिन आदमखोर घोषित, तीन लोगों को बना चुकी थी निवाला

देहरादून : कुमाऊं के कोसी रेंज में तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाली बाघिन को आदमखोर घोषित कर दिया गया। अच्छी बात यह है कि बाघिन को वन विभाग ने पकड़ लिया था। फिलहाल वह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में स्थित रेस्क्यू सेंटर में है। बाघिन पिछले साल 24 दिसंबर को 32 वर्षीय नफीस को पनोद नहर के पास अपना आखिरी शिकार बनाया था। इससे पहले दो जून को एक महिला और एक अन्य को अपना शिकार बना चुकी थी। 18 जनवरी को बाघिन पिंजरे में कैद हो गई थी।

कुमाऊं मंडल के मुख्य वन संरक्षक प्रसन्ना कुमार पात्रा ने बताया कि सैंपल हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी भेजे गए थे। सेंटर की प्राथमिक रिपोर्ट आ गई है। एक बॉडी की डीएनए सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। रिपोर्ट के आधार पर बाघिन को आदमखोर घोषित किया गया है। बाघिन और उसके संदिग्ध शिकार के डीएनए नमूनों के मिलान के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया। जांच के दौरान पता चला है कि उसके दांत खराब हो चुके हैं।