Wednesday , August 28 2024

कुमाऊं विवि ने परीक्षा आवेदन की तिथि पांच सितंबर तक बढ़ाई

नैनीताल : कुमाऊं विश्वविदयालय ने अपने संबद्ध परिसरों व महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति से आच्छादित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए एक बार पुनः समर्थ पोर्टल को आगामी पांच सितंबर तक के लिये खोल दिया है। कुलपति डॉ. अतुल जोशी ने बताया कि इसके साथ ही अब तक पंजीकरण न करा पाये विद्यार्थियों के लिये लिंक भी जारी किये हैं। महाविद्यालय से प्रवेश के अनुमोदन के बाद 10 सितंबर तक प्रवेश शुल्क जमा कराएं।