Saturday , February 18 2023

Madhya Pradesh Budget 2021: कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की शेष 75 प्रतिशत राशि जल्‍दी म‍िलेगी

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की शेष 75 प्रतिशत राशि जल्‍दी ही प्रदान की जाएगी।

मध्‍यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य विधानसभा में मध्यप्रदेश का 2021-22 का बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी। देवड़ा ने बजट भाषण में कहा क‍ि इस राशि का भुगतान वित्तीय वर्ष 20-21 में कर द‍िया जाएगा। इस बारे में आदेश शीघ्र जारी कर द‍िए जाएंगे।

उल्‍लेखनीय है क‍ि सातवें वेतनमान के एरि‍यर की आख‍िरी क‍िस्‍त के 25 फीसद भुगतान के ल‍िए सीएम श‍िवराज सि‍ंंह चौहान ने आदेश जारी क‍िए थे। बची राशि‍ भी जल्‍दी देने की बात कही गई थी।