Saturday , February 18 2023

Bihar Crime: पटना के कारोबारी को मोतिहारी में अपराधियों ने मारी गोली, खुद ड्राइव कर पहुंचे अस्पताल

बिहार के मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने कार सवार पटना के एक व्यवसायी को गोली मार दी। गोली उसके दाएं हाथ को वेधते हुए सीने में लगी है। गम्भीर स्थिति में उसे छतौनी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के एनएच 28 ए पर बरियारपुर के समीप रविवार देर शाम की है। 

घायल व्यवसायी की पहचान न्यू कॉलोनी, पटना निवासी विनय कुमार (40) के रूप में की गयी है। वह स्टेशनरी व्यवसायी बताया जा रहा है, जिसकी खजांची रोड, पटना में दुकान है। उसके साथ कार में सफर कर रहे उसके स्टॉफ ने पहले मुफस्सिल थाने के चंद्रहिया निर्मला ढाबा के समीप घटनास्थल बताया था। जबकि पुलिस टीम के साथ सत्यापन में उसने घटनास्थल एनएच 28 ए बरियारपुर पेट्रोल पंप के समीप बताया है।
 
बताया जा रहा है कि विनय पटना जिला के ही बाढ़ निवासी अपने स्टॉफ नन्दन कुमार के साथ व्यवसायिक कारणों से मोतिहारी आये थे। मोतिहारी से लौटते समय अपाची बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कार रुकवाकर गोली मार दी। कार विनय ही ड्राइव कर रहे थे। गोली लगने के बाद वह स्वयं कार ड्राइव कर अस्पताल पहुंचे। हालांकि आईसीयू में ले जाने के दौरान वह बेहोश हो गये। उसके साथ सफर कर रहे कुन्दन को लेकर निकली पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि युवक को गोली लगी है। घटना का कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।