Sunday , February 19 2023

28 मार्च से SpiceJet शुरू करेगी 66 नई उड़ानें, दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर व नासिक को जोड़ेगी

किफायती विमान सेवा देने वाली निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट घरेलू मार्गों पर 28 मार्च से 66 नई उड़ानें शुरू करेगी। इसके तहत कुछ मार्गों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्पाइसजेट की चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (सीसीओ) शिल्पा भाटिया ने कहा कि गर्मिंयों की समय सारिणी की शुरुआत के साथ कंपनी 66 नई उड़ानें शुरू करेगी। इसके तहत दरभंगा (बिहार), दुर्गापुर (बंगाल), झारसुगुड़ा (ओडिशा), ग्वालियर (मध्य प्रदेश) और नासिक (महाराष्ट्र) को कुछ महत्वपूर्ण महानगरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानें शुरू की जा रही हैं। शुरुआत में स्पाइसजेट ने इन शहरों को उड़ान योजना से जोड़ा था। एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि इन नई उड़ानों का परिचालन बोइंग-737 और क्षेत्रीय जेट बांबार्डिंयर क्यू-400 के जरिये किया जाएगा। कंपनी महानगरों और छोटे शहरों के बीच संपर्क बढ़ाने की कोशिशों के तहत उड़ानों की संख्या में इजाफा कर रही है। कंपनी के मुताबिक नई योजना के तहत वह दरभंगा से अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता मार्गों पर नई उड़ानें शुरू करेगी। इससे पहले एयरलाइन ने दरभंगा को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जोड़ा था।

इसी तरह दुर्गापुर को कंपनी पुणे से जोड़ेगी। जाएगा। कंपनी दुर्गापुर से चेन्नई, मुंबई और दिल्ली की उड़ानें पहले से ही संचालित कर रही है। झारसुगुड़ा को दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाद अब चेन्नई से जोड़ा जाएगा। नए मार्गों के अलावा स्पाइसजेट दिल्ली-गोरखपुर, मुंबई-राजकोट, चेन्नई-मदुरई, मुंबई-जयपुर, बेंगलुरु-गोवा, मुंबई-श्रीनगर, दिल्ली-राजकोट, दिल्ली-श्रीनगर, दिल्ली-धर्मशाला तथा मुंबई-गोवा मार्गों पर परिचालन संख्या बढ़ाएगी।