Sunday , February 19 2023

Crime News: फरार अपराधियों को नहीं पकड़ने पर भड़के एसपी, थानेदारों को दी चेतावनी

बिलासपुर। Crime News: दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के साथ ही हत्या जैसे मामलों में लापरवाही बरतने पर एसपी ने थानेदारों पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने तखतपुर व कोटा थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसपी प्रशांत अग्रवाल बुधवार की शाम अपराध समीक्षा बैठक ले रहे थे।

बिलासागुड़ी में आयोजित बैठक में उनका फोकस सिर्फ तीन गंभीर तरह के अपराधों पर रहा। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और हत्या जैसे मामलों की जांच में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में थानेदारों व राजपत्रित अफसरों को इसी तरह के लंबित मामलों की जानकारी लेकर बुलाया गया था।

बैठक में उन्होंने थानेवार आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान कोटा व तखतपुर थाने में दुष्कर्म व हत्या जैसे मामलों में अपराधियों को नहीं पकड़ने पर एसपी अग्रवाल बिफर गए। उन्होंने थानेदारों से की गई कार्रवाई पर सवाल किया। उनके जवाब सुनकर माजरा समझ में आ गया।

इस पर उन्होंने अपराधियों को नहीं पकड़ने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में एसपी अग्रवाल ने हत्या तथा हत्या के प्रयास जैसे लंबित गंभीर मामलों में फरार आरोपितों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इसी तरह दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं में लंबित मामलों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी करने और नाबालिग बालक-बालिकाओं के गुमशुदगी व अपहरण के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए पतासाजी करने व अपराधियों की गिरफ्तारी करने कहा। इसके साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधों में चिकित्सा संबंधी दस्तावेजों, मेडिकल रिपोर्ट तथा अन्य दस्तावेजों को तत्काल प्राप्त करने व आरोपितों की गिरफ्तारी कर समय से पहले चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

होली पर्व से पहले हुड़दंगियों पर नजर रखने दिए निर्देश

बैठक में एसपी अग्रवाल ने चोरी व सड़क दुर्घटना के मामलों में आरटीओ तथा संबंधित विभाग से दस्तावेज शीघ्र एकत्रित करने कहा। एक्सीडेंट के गंभीर अपराधों में वाहन चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने होली पर्व को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गुंडे-बदमाश व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त युवकों की पहचान कर सूचीबद्ध करने व उनकी धरपकड़ करने के निर्देश दिए। ताकि होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्वक मनाया जा सके। इस दौरान किसी भी तरह से मारपीट व गुंडागर्दी पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।