Sunday , February 19 2023

होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, पटना के 10 इलाके संवेदनशील घोषित, 70 से अधिक जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

होली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 10 इलाकों को संवेदनशील घोषित किया है। इन इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने 70 से अधिक जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिसबल की तैनाती की गई है। 

जिला प्रशासन की ओर से जिन इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उसमें पटना सिटी अनुमंडल के चौक, खाजेकलां, आलमगंज, सुल्तानगंज, खुसरूपुर पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र के पीरबहोर, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग तथा दानापुर अनुमंडल के दानापुर और फुलवारीशरीफ है। पटना सदर अनुमंडल में जो इलाके संवेदनशील हैं उनमें सब्जीबाज, लंगरटोली, खजांची रोड, बीएन कालेज के सामने और इंजीनियरिंग कालेज मोड़ का इलाका शामिल है। 

इसी प्रकार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में राजाबाजार, समनपुरा, खाजपुरा, मदरसा गली, जगदेव पथ, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में अनिसाबाद, चितकोहरा, दमडिया रोड, दानापुर में खलीलपुरा, समनपुरा, जमालुद्दीनचक, लालकोठी, सुल्तानपुर, पठानटोली आदि इलाका शामिल है। इसी प्रकार फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में जिन इलाकों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर विशेष गश्ती करने को कहा गया है।