बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग मुख्यालय परिसर में बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। दोनों आयोग के बीच इस बात पर सहमति बनी कि ईवीएम से चुनाव हो और आपसी गतिरोध भी समाप्त हो जाये। दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच 11 बजे से वार्ता का दौर शुरू हुआ, जो करीब दो घंटे से अधिक समय तक जारी रहा।
बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। चुनाव में मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर बातचीत हुई और नए पहलुओं पर भी विचार किया गया। कहा कि दोनों आयोगों के बीच जारी गतिरोध समाप्त करने पर भी सहमति बनी।
नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त से है राज्य निर्वाचन आयोग को उम्मीद : भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को मल्टी पोस्ट ईवीएम की खरीद को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं जारी किया जा सका। लेकिन नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा से राज्य निर्वाचन आयोग को बड़ी उम्मीद है।
आज भी वार्ता का दौर जारी रहेगा
गुरुवार को भी दोनों आयोगों के अधिकारियों के बीच वार्ता का दौर जारी रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बिहार लौटने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और वे पुन: भारत निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर गुरुवार को प्रस्तावित बैठक में शामिल होंगे। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के सचिव स्तर के अधिकारी, तकनीकी समिति के विशेषज्ञ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।