Saturday , February 18 2023

Indore Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्‍त किए 22. 80 लाख रुपए, होशंगाबाद ले जाई जा रही थी राशि

Indore Crime News:  कनाड़‍िया पुलिस ने सुबह 8:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान छोटा राजबाडा तिराहा पर पालदा की ओर से आ रही एक महिंद्रा क्वांटो कार को रोक कर समें रखे 22.80 लाख रुपए जप्त किए हैं। कार में सवार गजानंद पिता कालूराम कुमावत निवासी पवन पुरी पालदा द्वारा उक्त राशि होशंगाबाद के कॉलोनाइजर पूर्णेश शर्मा की होना बताया है तथा उन्हें देने ही होशंगाबाद जाना बताया है। उक्त गजानंद कुमावत निर्माण ठेकेदार है तथा पूर्णेश शर्मा से जुड़ा है।

पुलिस उक्त प्रकरण में गहराई से तथ्यों का पता लगा रही है तथा राशि जप्त करने के संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना कनाडिया के उप निरी. पी.एस.टैगोर,आर. मोनू रघुवंशी,आर. सतेंद्र राठौर तथा आर.बलराम, आर. रामभजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।