Saturday , February 18 2023

Lockdown In Raipur: आज से शोरूम को भी खोलने की अनुमति, पांच बजे तक चलेगा कारोबार

रायपुर। Lockdown In Raipur: कारोबारियों की ओर से लगातार आ रही मांगों के कारण जिला प्रशासन ने मंगलवार को शोरूम खोलने के लिए भी अनुमति दे दी है। यह कारोबार पांच बजे तक चलेगा। शर्तों के अधीन प्रशासन ने स्टैंड-एलोन शो-रुम के संचालन की अनुमति दी है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जो शर्त निर्धारित किए गए हैं, उसमें शो-रुम का संचालन रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में शाम पांच बजे तक ही किया जा सकेगा। लेकिन उपरोक्त आदेश की कंडिका सात के अधीन स्थापित बाजारों में सम-विषम नियमानुसार क्रम का पालन अनिवार्य होगा।

शो-रुम परिसर में निःशुल्क वितरण अथवा विक्रय के लिए मास्क तथा शो-रुम में कार्यरत कर्मचारियों एवं ग्राहको के उपयोग के लिए सैनिटाइजर रखना तथा लोगो में जागरूकता के लिए शो-रुम परिसर में पोस्टर या बैनर लगाना अनिवार्य होगा। निर्धारित शर्त अनुसार शो-रुम में कार्यरत सभी व्यक्तियों को नियमित अंतराल में कोविड-19 जांच तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन कराना आवश्यक होगा।