कानपुर देहात में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुधौरा गांव के बाहर एक बोर के पास युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। युवक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म में नामजद आरोपी था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों पर मारपीट कर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस को शव के हाथों में चोट के निशान मिले हैं।
घटना से गुस्साए परिजनों ने शव नहीं उतारने दिया। मौके पर पहुंचे सीओ, तहसीलदार के समझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।