Sunday , February 19 2023

लखीमपुर खीरी: पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, छह जून को जारी होगा नामांकन पत्र

त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त 4221 पदों पर उपचुनाव के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत छह जून 2021 को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे और इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। दूसरे दिन सात जून को नाम वापस होंगे और इसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। 

12 जून 2021 को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे और 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। मालूम हो कि 19 अप्रैल 2021 को कराए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दो प्रधान (पलिया के इब्राहिमपुर कॉलोनी और फूलबेहड़ की मोहम्मदपुर), पांच बीडीसी (लखीमपुर, नकहा, रमियाबेहड़, बिजुआ, गोला में एक-एक सदस्य), एक जिला पंचायत सदस्य (बांकेगंज तृतीय वार्ड 23) और 17 ग्राम पंचायत सदस्यों की मौत हो चुकी है। इसलिए इन पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा। 

इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 4196 पदों पर पंचायत चुनाव के समय एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था, इसलिए ये पद रिक्त रह गए थे। इसी के चलते 390 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण यहां के प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं। 

कुल 1165 ग्राम पंचायतों में से 775 के ही प्रधान शपथ ग्रहण कर सके हैं। शेष ग्राम पंचायतों में न तो बैठक हो सकी और न ही प्रधानों के खाते खोले जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराने के आदेश दिए जाने के बाद से प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न कारणों से दो प्रधानों की हुई मौत के बाद उन ग्राम पंचायतों में नए प्रधान चुने जाएंगे। 

डीएम ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित ब्लॉकों में तीन जून से शुरू हो जाएगी। प्रधान, ग्राम सदस्य ग्राम पंचायत, बीडीसी के नामांकन पत्र ब्लॉक मुख्यालयों पर जमा होंगे और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री व जमा करने का कार्य जिला मुख्यालय पर किया जाएगा।
निर्वाचन अधिकारी नामित हुए
डीएम ने उपचुनाव कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नामित कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके श्रीवास्तव को लखीमपुर ब्लॉक, असिस्टेंस कमिश्नर अरूण यादव को बेहजम, असिस्टेंट कमिश्नर प्रभाकर सरोज को नकहा, असिस्टेंट कमिश्नर ललित कुमार उपाध्याय को फूलबेहड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर को गोला, अधिशासी अभियंता मेघप्रकाश को बिजुआ, अधिशासी अभियंता ध्रुव चंद्र वर्मा को बांकेगंज, एआईजी स्टांप संजय कुमार दुबे को मोहम्मदी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. सरोज कुमार वर्मा को मितौली, अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र यादव को पसगवां, सहायक अभियंता मृत्युजंय कुमार को धौरहरा, असिस्टेंट कमिश्नर वीरेंद्र पाल सिंह को पलिया, जिला कृषि अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह को निघासन, पीपीओ इंद्रेषु कुमार गौतम को ईसानगर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल को रमियाबेहड़ ब्लॉक का निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। सहायक अभियंता विनोद कुमार, विवेक चौरसिया, एजाज सिद्दीकी और अमित कुमार यादव को आरक्षित किया है।