Saturday , February 18 2023

भर्ती मरीजों की बेड़ संख्या में होगा इजाफा, जल्द होगा 550 बेडों का विस्तार; SGPGI की बड़ी पहल:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के SGPGI में मरीजों को अब बेडों की समस्‍या से जूझना नहीं होगा। SGPGI के कैंपस में नया भवन बनकर तैयार हो रहा है। इसमें 550 बेडों का विस्‍तार होगा। प्रमुख सचिव चिकित्‍सा शिक्षा ने शुक्रवार को संस्‍थान का दौरा कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

मेडिसिन और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग का लिया जायजा

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को संस्थान का दौरा किया। उन्होंने संस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी मेडिसिन और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के बारे में जायजा लिया। साथ ही पीएमएसएसवाई ब्‍लॉक, लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट, हेपेटालाजी विभाग की तैयारियों का भी जायजा लिया। मौके पर संबंधित विभागों के प्रभारियों ने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्‍तुत की।

पोस्ट कोविड क्लीनिक का किया निरीक्षण

इस दौरान प्रमुख सचिव ने पोस्ट कोविड क्लीनिक, ब्‍लैक फंगस वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, पोस्ट ऑपरेटिव यूनिट, डायलिसिस, और मेडिकल इंटेंसिव इकाई का निरीक्षण किया।निरीक्षण के वक्‍त संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन, संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एस के मिश्रा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) प्रोफेसर रजनीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर गौरव अग्रवाल व प्रोफेसर सुशील गुप्ता मौजूद रहे।

जानकारी के मुताबिक, पीजीआई में शीघ्र 550 बेड बढेंगे। इसमें 220 बेड इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के होंगे। इसके अलावा 165 बेड नेफ्रोलॉजी विभाग के होंगे इनमें से 115 बेड डायलिसिस के होंगे।शेष बेड यूरोलॉजी विभाग के लिए होंगे। वर्तमान में पीजीआई में 1610 बेड हैं।बेड बढने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। मरीजों को सस्‍ती दर पर स्‍तरीय इलाज मिल सकेगा।