राजधानी में 15 दिन बाद शनिवार को टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ। शनिवार को 18812 लोगों को टीका लगा। जबकि इससे पहले यह संख्या 16 हजार के आसपास रह रही थी। शनिवार को 11024 पुरुष व 7784 महिलाओं ने टीका लगवाया।
18 साल से ऊपर के 12813 लोगों ने टीके की पहली व 823 ने दूसरी डोज लगवायी।
जबकि हेल्थकेयर वर्कर में से 40 ने पहली व 41 ने दूसरी डोज लगवायी। फ्रंट लाइन वर्कर्स में 76 ने पहली व 31 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी। 45 साल से ऊपर के 3083 ने पहली डोज व 751 ने दूसरी डोज लगवायी है। 60 से ऊपर वाले 693 ने पहली व 461 ने दूसरी डोज लगवायी है।