Sunday , February 19 2023

खाना स्वादिष्ट नहीं बना तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या, नदी में फेंकी लाश, 2 साल पहले हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्वादिष्ट खाना नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी। हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने नदी से पत्नी की लाश बरामद कर ली है। पानी में डूबने की वजह से लाश फूल चुकी थी। पांचवे दिन रविवार को पुलिस ने पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामला रेउसा थाना क्षेत्र के पल्हारी गांव की है।

2 साल पहले हुई थी शादी

दो साल पहले पल्हरी गांव के संदीप पुत्र अवधराम से देवरिया के अरविंद मौर्या की बेटी संध्या की शादी हुई थी। संदीप और संध्या का एक साल का बच्चा भी है। संध्या की मौत से बच्चे के सिर से मां का साया भी उठ गया।

पति-पत्नी में हुआ था खाने को लेकर विवाद

16 जून की शाम पति संदीप जब घर आया, तो पत्नी संध्या ने खाना परोसा। खाना संदीप को स्वादिष्ट नहीं लगा। मनपसंद का खाना न मिलने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के बाद से संध्या घर से लापता हो गई। बहु के गायब होने की सूचना सुरालवालों ने संध्या के परिवार को दी थी। लापता होने के बाद उसकी लाश गांव वालों को नदी में उतराती मिली।

चौका नदी में उतराती मिली लाश

संध्या के लापता होने के अगले दिन गांव वालों को चौका नदी में किसी महिला की लाश मिली। जब उन्होंने लाश को देखा तो वह पहचान गए कि ये संदीप की पत्नी संध्या है। गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस व संध्या के परिवार को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में लग गई। वहीं, सूचना मिलते ही संध्या के पिता अरविंद मौर्या अपने बेटे के साथ पहुंच गए। पिता ने संध्या के ससुराल वालों पर हत्या कर लाश नदी में फेंकने का आरोप लगाया।

पसंद का खाना न मिलने पर करते थे प्रताड़ित

पिता अरविंद मौर्या ने पुलिस को तहरीर दी। पिता का आरोप है कि ससुराल वाले पसंद का खाना न बनाने को लेकर संध्या को प्रताड़ित किया करते थे। फोन पर बातचीत में बेटी ने यह बात बताई भी थी। उसके बाद से सुंध्या को कोई सुराग नहीं लगा। न ही संध्या से कोई संपर्क हो पा रहा था। परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने पति संग ससुराल के चार लोगों को हिरासत में लिया

पिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल वालों पर हत्या कर लाश नदी में फेंकने का आरोप लगाया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने पित संदीप, ससुर अवधराम, सास अवधरानी और देवर रंजीत को हिरासत में ले लिया है।

शरीर पर मिले चोटों के निशान

रेउसा इंस्पेक्टर राय साहब द्विवेदी ने बताया कि संध्या के ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि संध्या की मौत डूबने से हुई थी। संध्या के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं।