Thursday , February 16 2023

लूटपाट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

जागरण संवाददाता, रेवती (बलिया) : रेवती बस स्टैंड पर मंगलवार की रात करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर सुबोध शाह (25) को गोली मार दी। गोली कस्बा रेवती वार्ड नंबर नौ निवासी युवक के सीना, पेट व पैर में लगी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बदमाशों ने नगदी, बाइक व मोबाइल फोन लूट लिए। भागते समय बदमाशों ने हवा में कई राउंड फायरिग भी की। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने मौके का मुआयना किया।

रेवती बस स्टैंड स्थित एक चाय की दुकान पर सुबोध शाह अपनी नई बाइक खड़ी कर साथी संजय व गुड्डू के साथ बातचीत कर रहा था। इसी बीच रेवती उत्तर बाजार की तरफ से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गए। इसमें एक बदमाश बाइक से उतर कर गुड्डू को असलहा सटा दिया। इसके बाद उसके पास से तीन हजार रुपये, बोलेरो गाड़ी की चाबी, संजय के पॉकेट से कुछ रुपये तथा सुबोध शाह की मोबाइल फोन व बाइक की चाबी जबरन ले लिए। इन सभी के विरोध करने पर बदमाश तमंचा से फायर झोंक दिए। इसमें गोली सुबोध शाह की छाती, पेट व पैर में लग गई। इससे यह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। बाइक सुबोध की नई बाइक लेते हुए हवा में कई चक्र गोलियां भी चलाते हुए भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग कुछ समझते बदमाश बाइक से तेजी से भाग निकले। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई घटना के बाद भी पुलिस काफी विलंब से पहुंची। इधर सुबोध की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। एसपी देवेंद्र नाथ व एडिशनल एसपी संजय कुमार ने मौके का मुआयना किया। साथ ही मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस ने काफी घेराबंदी की इसके बाद भी बदमाशों का पता नहीं चल सका।