Sunday , February 19 2023

Bilaspur News: चौक-चौराहों में यातायात पुलिस दे रही नियमों की जानकारी

बिलासपुर। Bilaspur News: सड़क सुरक्षा माह के 18वें दिन रोड सेफ्टी सेल की ओर से वसंत विहार चौक में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एसआइ उमाशंकर पांडेय ने उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। वहीं, यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

सड़क सुरक्षा माह के 18वें दिन गुरुवार की शाम जिला रोड सेफ्टी सेल की ओर से वंसत विहार चौक में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एसआइ उमाशंकर पांडेय ने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं नियमों का उल्लंघन करने से होती है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मौत के कारणों में सिर में चोट लगना प्रमुख है। हेलमेट पहनने से मौत के कारणों में उल्लेखनीय कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि कार यात्रा करने से सीट बेल्ट बांधना चाहिए। इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा, राकेश चौबे, आरक्षक शैलेंद्र सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से कोटा और पुलिस मैदान में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 145 लोगों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया।

गीत संगीत से दे रहे सुरक्षित यातायात की सीख

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस व शहर स्वयंसेवी संगठनों की ओर से विभिन्न् कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुस्र्वार को आनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 150 लोगों को आनलाइन नियमों की जानकारी दी गई।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस की ओर से सुरक्षित यातायात व्यवस्था पर आधारित स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसमें स्कूल और कालेज के विद्यार्थी संबंधित विषय पर स्लोगन व पोस्टर तैयार कर यातायात कार्यालय में शुक्रवार की शाम पांच बजे तक जमा कर सकते हैं।