Sunday , February 19 2023

सरथुआ की गाटा संख्या 316 की रकबे से ज्यादा बिकी जमीन हो रहा बिवाद


लखनऊ। मोहनलालगंज और सरोजनीनगर तहसील की बॉर्डर पर स्थित सरथुआ की गाटा संख्या 316 रकबा 0,4310 को प्रापर्टी डीलर की मिलीभगत से रकबे से ज्यादा जमीन की बिक्री हो चूंकि है। जो असली खातेदार से जमीन खरीदने वाले से लड़ाई हो रही है।
विदित हो कि वृन्दावन के नजदीक होने की वजह से बेतरजीब ढंग से प्लाटिंग करके जमीन बेच दी गई। जब मूल खातेदार अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे है तो विवाद हो रहा है। पुलिस और राजस्व टीम ने मूल खातेदार से धारा 24 के तहत पैमाइस कराकर कब्जा कराने और पैमाइस तक निर्माण कार्य रोक दिया है।