Sunday , February 19 2023

बिहार में शराबबंदी: गोपालगंज में शराब के नशे में धुत मत्स्य विभाग का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

बिहार में शराबंदी और तमाम प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शराब पकड़े जाने और शराब पीने की घटनाएं सामने आती रहती है। वहीं आए दिन बिहार सरकार के सरकारी कर्मियों के भी नशे में मिलने की सूचना आती रहती है। ताजा मामले में गोपालगंज में मत्स्य विभाग का जूनियर इंजीनियर शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। जूनियर इंजीनियर  को पुलिस ने महिला कॉलेज के समीप स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उस पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।