Sunday , February 19 2023

World Water Day: दूषित पेयजल गोली-बम की तरह घातक

रायपुर। World Water Day: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 12.5 फीसद घरों में नल का कनेक्शन है, जबकि भारत में यह 37 फीसद है। भारत में केवल 18 फीसद स्कूलों और छह फीसद आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यात्मक नल कनेक्शन हैं, जबकि भारत में क्रमश: 48 फीसद और 43 फीसद है।

विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम पानी का मूल्यांकन है। छत्तीसगढ़ में यूनीसेफ के प्रमुख जॉब जकरियाह ने सुरक्षित पेयजल के महत्व और राज्य में सभी तक पहुंच सुनिश्चित करने के बारे में कहा कि असुरक्षित पेयजल महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है खासकर कमजोर समुदायों के लोगों को।

उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल गोलियों और बमों के समान घातक है। विकासशील देशों में लगभग 80 फीसद सभी बीमारियों और एक-तिहाई मौतों का कारण असुरक्षित पेयजल है। दूषित पानी से डायरिया, हैजा, टाइफाइड और पोलियो जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। असुरक्षित पेयजल के परिणामस्वरूप दुनिया में पांच लाख से अधिक लोग डायरिया से मर जाते हैं।

उनका कहना है कि डायरिया बाल मृत्यु का तीसरा प्रमुख कारण है और दुनिया में सालाना तीन लाख बच्चे डायरिया से मरते हैं, जिन्हें सुरक्षित पानी के उपयोग से रोका जा सकता है। साफ पानी न केवल बच्चों में होने वाली बीमारियों और मौतों को रोकता है, बल्कि यह बच्चों के कुपोषण और एनीमिया को भी कम करता है। इसके अलावा यह स्कूल में उपस्थिति और बेहतर संज्ञानात्मक क्षमताओं के कारण बच्चों के शैक्षिक परिणामों में सुधार कर सकता है।

छत्तीसगढ़ में 90 फीसद घरों पानी के बेहतर स्रोत

यूनीसेफ के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 220 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं है। भारत में स्थिति कहीं बेहतर है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार भारत में लगभग 91 फीसद परिवारों और छत्तीसगढ़ में 90 फीसद घरों में पीने के पानी के बेहतर स्रोत तक पहुंच है। हालांकि घरों के परिसर के भीतर पहुंच कम है। वहीं छत्तीसगढ़ में 28 में से 22 जिले भूजल में फ्लोराइड से प्रभावित हैं। फ्लोराइड युक्त पानी का सेवन बचपन की विकलांगता और दांतों और कंकाल के फ्लोरोसिस के कारण हो सकता है।

ऐसे कर सकते घर के पानी को शुद्ध

चार तरीकों से घर पर पीने के पानी को शुद्ध किया जा सकता है। सबसे पहले, घर पर पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए पानी को उबालने से है। दूसरा, क्लोरीन की गोलियों के साथ पानी के क्लोरीनीकरण द्वारा पानी का उबलना और क्लोरीनीकरण दोनों रोग पैदा करने वाले बैक्टीरिया, वायरस और रोगजनकों को मार देते हैं।

तीसरा, कागज, कपड़ा, लकड़ी का कोयला, चूना आदि का उपयोग करके पानी को छानना, चौथा, धूप में पानी को 6-48 घंटे के लिए उजागर करना, जिसे सौर कीटाणुशोधन कहा जाता है। अन्य तरीकों में जल शोधक प्रणाली का उपयोग, आसवन और रिवर्स आस्मोसिस का उपयोग शामिल है।