Sunday , February 19 2023

साप्ताहिक बंदी के बाद उमड़ी भीड़ शहर से जाम ही जाम

साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को शहर में खरीददारी करने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के सभी चौराहे, बाजार जाम हो गये। सड़कों पर पैर रखने की

सोमवार को बाजार खुलते ही कुतुबखाना में जाम लग गया। सुबह से लेकर शाम तक लोग जाम की परेशानी से जूझते रहे। कुतुबखाना की ओर जाने वाले रास्ते पर नो एंट्री के बावजूद वाहन तेजी से बाजार की ओर दौड़ रहे है। उनकी रोकटोक करने वाला कोई नहीं है।

शहामतगंज में रोडवेज की वजह से जाम

शहामतगंज बाजार के साथ ही चौराहे से लेकर कालीबाड़ी रोड से बरेली कॉलेज तक जाम लगा रहा है। चौराहे से अब रोडवेज की बसें गुजरने लगी हैं। इससे वहां जाम लग रहा है। ईसाईयों की पुलिया से बियावानी कोठी तक ट्रंक सीवर लाइन का काम चल रहा है। छोटे और बड़े वाहनों को शहामतगंज चौराहे की ओर डायवर्ट किया गया है। सेटेलाइट से रोडवेज बस स्टैंड जाने वाली बसें शहामतगंज चौराहा होकर गुजर रही हैं।

किला में ट्रंक सीवर लाइन के कारण डायवर्जन, जाम

किला में जसौली फाटक से लेकर गढ़ी चौकी और एसबीआई कॉलोनी तक जल निगम द्वारा ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से ट्रैफिक का अधिक लोड किला बाजार की ओर है। खरीददारों के अलावा रूट डायवर्जन के कारण लोग किला से होकर गुजर रहे हैं।