महापौर संयुक्ता भाटिया ने शुक्रवार को नाका गुरुद्वारा वैक्सीनेश सेंटर का निरीक्षण किया। साफ-सफाई और वैक्सीन लगवाने आए लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था पर खुशी जताई।
गुरुद्वारे के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि शुक्रवार को कुल 440 लोगों ने यहां वैक्सीन लगवाई।
18 से 45 वर्ष के 355 और 45 वर्ष से अधिक आयु के 85 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। गुरुद्वारे के प्रधान राजेन्द्र सिंह बग्गा ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।