कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। गांव में टीकाकरण को बढ़ावा देने की दिशा में अभियान शुरू कर दिया गया है।
शुक्रवार को गोसाईंगंज व मोहनलालगंज के गांव में डुगडुगी पीटकर ग्रामीणों को जागरुक किया गया। लोगों को बुलावा पर्ची भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया।
आशा के माध्यम से घरों पर बुलावा पर्ची भेजी गईं। इसमें टीकाकरण की तारीख व स्थान का उल्लेख किया गया है।