Sunday , February 19 2023

बारिश से सर्दी-जुकाम, बुखार के मरीज बढ़े

बारिश की वजह से वायरल इंफेक्शन बढ़ गया है। कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल की ओपीडी में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सीएचसी और पीएचसी पर भी ऐसे मरीज बढ़ रहे हैं।

मंडलीय अस्पताल में रोज करीब 900 मरीज पहुंच रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन विभाग में आ रहे हैं। अस्पताल के फिजीशियन डॉ. एसबी उपाध्याय ने बताया कि मौसम बदलने के बाद बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान रक्तचाप और मधुमेह के मरीजों को भी विशेष सावधानी की जरूरत है। इस मौसम में सर्दी जुकाम को अनदेखा करना परेशानी का सबब बन सकता है। इसके लिए नियमित खानपान और साफ सफाई बरतना आवश्यक है।

डायरिया के बढ़ रहे मरीज

मंडलीय अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में भी बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। ज्यादातर बच्चों को डायरिया की शिकायत है। सर्दी जुकाम और बुखार भी हो रहा है। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि इस मौसम में बच्चों को ताजा भोजन ही दें। बच्चों को बाजार का खाद्य पदार्थ देने से बचें। सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

कोरोना होने का डर

कोरोना वायरस और वायरल इंफेक्शन के लक्ष्ण सामान है। इस कारण वायरल इन्फेक्शन के कोरोना होने का भी डर है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजवेश्वर नारायण सिंह ने कहा कि दूसरी लहर में देर से इलाज शुरू होने के कारण लोगों का फेफड़ा खराब हो गया। इस कारण लोगों को सर्दी जुकाम हो तो कोरोना जांच जरूर करना चाहिए। जिससे अगर संक्रमित होंगे तो तत्काल उपचार हो सकेगा।