Sunday , February 19 2023

7 दिन में अनुमान से 176% ज्यादा हुई बारिश; अगले दो दिन के लिए 14 जिलों में तेज हवाओं के बीच बिजली गिरने की संभावना

उत्तर प्रदेश पर मानसून मेहरबान है। 12 जून को पूर्वी यूपी से सक्रिय हुआ मानसून अगले दिन 13 जून तक पश्चिमी यूपी तक पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि पहले हफ्ते में 40.5 मिमी बारिश होगी, लेकिन इसका 176% ज्यादा बरसात हो चुकी है। रविवार तक प्रदेश में 111.9 मिमी बरसात हो चुकी है।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि यह पूर्वानुमान था कि मानसून की शुरुआत में अनुमान से ज्यादा पानी गिरेगा। लेकिन इतना पानी बरसेगा, इसकी संभावना नहीं थी। मानसून के अंत तक सामान्य रिकॉर्ड तक बारिश हो जाएगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम के 14 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात और बिजली गिरने की संभावना जताई है। जिला अधिकारियों को अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ में रिकॉर्ड 10 डिग्री कम हुआ तापमान
लखनऊ में रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से दोपहर तक रुक रुक कर बरसात हो रही। इससे तापमान में भी बड़ी गिरावट हुई है। शनिवार को भी राजधानी का तापमान 10 डिग्री कम होकर 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान में भी भारी कमी आयी है। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री पर रहा। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। राजधानी में बादलों का घमासान जारी है।

मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी राजधानी में बरसात होगी। रविवार के बाद लखनऊ में बरसात कम हो जाएगी लेकिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।

इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
बारिश के साथ तेज हवा और बिजली गिरने का भी खतरा रहेगा। मौसम विभाग ने बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर राजधानी लखनऊ में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

इसके अलावा मौसम विभाग ने 21 जून के लिए भी अलर्ट जारी किया है। सोमवार को देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुद को सुरक्षित रखें और बाहर निकलने से बचें।

यूपी में 24 घंटे में यहां ज्यादा हुई बरसात

जनपदकितनी बारिश
बलिया75
वाराणसी38
गोरखपुर39
रायबरेली32
बस्ती34
बरेली36
नजीबाबाद17