Sunday , February 19 2023

अमेठी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गुंनौर गांव निवासी श्याम बहादुर अपने बच्चों की कथित तौर पर झाड़-फूंक कराने के लिए जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ आया था, जहां उसकी मोटरसाइकिल को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में श्याम बहादुर के दोनों बच्चों की मौत हो गयी। एक बच्चा महज 11 दिन का और दूसरा बच्चा 11 महीने का था। हादसे में श्याम बहादुर और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिनका जामो के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अन्य घटना में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहे 22 वर्षीय इंद्र कुमार की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस दोनों मामलो में कार्रवाई कर रही है।