Sunday , February 19 2023

एक जुलाई से बिना रजिस्ट्रेशन लगेंगे 18 प्लस को टीके

कोरोना से लड़ाई में कारगर टीकाकरण को तेजी देने के लिए एक जुलाई से दौराला सीएचसी पर बिना रजिस्ट्रेशन के टीका लगाया जाएगा। साथ ही गांवों में घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

दौराला सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि अभी तक 18 से 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के लिए एक जुलाई से बिना रजिस्ट्रेशन के ही कोरोना टीका लगाया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों में घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाएंगी।

बताया कि दौराला क्षेत्र में दो माह के अंदर करीब 45 हजार लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 226 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं। डॉ. राजकमल, अलका पंवार, डॉ. बीपी सिंह, राजबीर सिंह, उज्ज्वल सिंह, राहुल जोशी को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।