Sunday , February 19 2023

गांधी इंटर कालेज में वैक्सीन न लगने पर हंगामा

बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर गांघी इंटर कालेज पर वैक्सीन न लगने से चार घंटे वैक्सीन लगवाने के लिए महिलाएं भटकती रहीं। दोपहर को सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद होना बताने पर लोगों ने विद्यालय में हंगामा काटा। डा. अमन गोपाल द्वारा गुरुवार को वैक्सीनेशन कराने का आश्वासन देकर लोगों को घर वापस भेजा।

कस्बे में केवल 45 प्लस वाले लोगों को एक माह से गांधी इंटर कालेज में वैक्सीनेशन हो रहा हैं। मंगलवार को राशन डिपो होल्डरों ने वैक्सीनेशन कार्ड दिखाने के बाद ही राशन वितरण किया गया, जिसके बाद अनेक लोग बिना राशन लिए वापस घरों को लोट गए। बुधवार को अचानक गांधी इंटर कालेज पर वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं और लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई। वहां पर कोई चिकित्सक व सरकारी कर्मचारी न होने पर वैक्सीनेशन बंद होने पर लोग भड़क उठे। नकुड़ केन्द्र प्रभारी डा. अमन गोपाल ने बताया कि बुधवार को सहारनपुर से अंबेहटा के लिए वैक्सीन का कोई सटाक नहीं आया, जिस कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। गुरुवार से रोजाना अंबेहटा में वैक्सीनेशन होगा।