Saturday , February 18 2023

धर्म परिवर्तन कराकर हमीरपुर की दो युवतियों से निकाह करने के मामले से हड़कंप

हमीरपुर से बहला-फुसलाकर लाई गई युवती का धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कराने का मामला सामने आने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हिन्दू संगठन के लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला को कस्टडी में लेने के अलावा आरोपी युवक के परिजनों को हिरासत में लिया है, जबकि आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। जिस युवक ने धर्म परिवर्तन कराया है इससे पूर्व भी दो ऐसे ही महिलाओं के धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर चुका है। उनको भी हिन्दू संगठन के लोगों ने मुक्त कराया था। बाद में फरार आरोपी के दोस्त के यहां से भी पुलिस ने एक युवती को बरामद किया वह भी हमीरपुर की ही रहने वाली है।

बताया जाता है उसका भी धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करा दिया गया था।

मोहल्ला श्यामपुरी पंजाबी कॉलोनी निवासी युनुस का पुत्र मोनू उर्फ वसीम दो दिन पूर्व सभासद अनीता के पास अपनी पत्नी अंजुम खान का मूल निवास बनवाने के लिए पत्र लिखवाने के लिए गया। सभासद ने अपने पति मोनू मंगवानी को पत्र के बारे में जानकारी दी तो उसे संदेह हुआ।

मोनू ने युनुस के दूसरे लड़के सोनू से युवती का आधार कार्ड मांगा तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युनुस के घर से एक युवती को कस्टडी में लिया तो मामले का खुलासा हुआ। बताया कि वसीम झांसी व आसपास के जिले के क्षेत्र में कपड़ों की फेरी करता था। इसी दौरान उसकी वसीम की हमीरपुर की युवती से दोस्ती हो गई।

पिछले महीने वसीम ने उसको फोन कर दिल्ली बुला लिया। उसके बाद उसने धर्म परिवर्तन के बिना घर में न रखने की बात कही। वसीम ने उसका धर्म परिवर्तन भी करा दिया। करीब एक महीने से वसीम के घर में युवती रह रही थी। हिन्दू संगठन के लोगों ने रोष प्रकट करते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की।

इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश में नई आबादी में उसके दोस्त के घर से भी हमीरपुर निवासी एक युवती को बरामद किया। जिसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया गया था। दो युवतियों की बरामदगी के बाद पुलिस अब इस मामले में बड़ी साजिश मान रही है।

दो अन्य युवतियों के धर्मपरिवर्तन का आरोप भी लगा

हिंदू संगठन के लोगों को जब आरोपी युवक के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने कहा कि जिस युवक ने युवती का धर्म परिवर्तन कराया है उसने पहले भी दो युवतियों का ऐसे ही धर्म परिवर्तन कराया था। युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। आरोपी युवक तो फरार हो गया, जबकि पुलिस ने युवक के परिजनों को हिरासत में लिया है। इसके बाद पुलिस ने जब हमीरपुर की दूसरी युवती को बरामद किया तो मामला गंभीर हो गया।