Friday , June 23 2023

OnePlus Nord 2 से Poco F3 GT तक, इस हफ्ते आ रहे ये धांसू फोन

स्मार्टफोन लवर्स के लिए यह हफ्ता भी खास रहने वाला है। वनप्लस से लेकर पोको तक, इस हफ्ते कंपनियां कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। जहां वनप्लस अपने एक नया सस्ता फोन OnePlus Nord 2 लॉन्च करेगी, वहीं पोको अपना एक पावरफुल डिवाइस F3 GT उतारने जा रही है। इस आर्टिकल में हम इन स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी देने जा रहे हैं। 

OnePlus Nord 2
वनप्लस नॉर्ड 2 को भारतीय बाजार में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन की कीमत करीह 30 से 32 हजार रुपये हो सकती है। 

Poco F3 GT
चीन की स्मार्टफोन मेकर पोको भारतीय बाजार में 23 जुलाई को नया डिवाइस Poco F3 GT लॉन्च करेगी। इस फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। कंपनी की मानें तो फोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 1200 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट समेत कई फीचर्स मिलेंगे। 

Redmi Note 10T
शाओमी भी भारत में अपना नया डिवाइस रेडमी नोट 10टी ला रही है। इसकी लॉन्चिंग 20 जुलाई को होने जा रही है। यह भी फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 10T स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 700 प्रोसेसर, गेम टर्बो मोड, 5G सपोर्ट, 5,000mAh की बैटरी, 6.5 इंच का डिस्प्ले और 90hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Samsung Galaxy M21 2021
सैमसंग गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन भारत में 21 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। स्मार्टफोन को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy M21 फोन में 6000mAh की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलेंगे।