दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति के बेटे को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में कोलकाता से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के नारनौल के निवासी नवीन कुमार (39) को कोलकाता के साल्ट लेक से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह किराये पर रहा था।
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को खोज निकाला। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित भी एक डॉक्टर है जिसने राजौरी गार्डन पुलिस थाने में वर्ष 2020 में कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, शिकायत में कहा गया था कि 2015 में पीड़ित को मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के बाबत किसी अज्ञात मोबाइल नंबर से संदेश आया।
जब उसने उस नंबर पर कॉल किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम डॉ. नवीन कुमार बताया और खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का पूर्व अधिकारी बताते हुए पीड़ित के बेटे को मैनेजमेंट कोटा से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वह उसके बेटे को पुणे स्थित डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज में रेडियो मेडिकल डायग्नोसिस में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिला देगा और इसमें डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। फोन पर कई बार बातचीत होने के बाद पीड़ित ने 24 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया, लेकिन जब नवीन एडमिशन नहीं दिला सका तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे।
आरोपी ने केवल सात लाख 92 हजार रुपये लौटाए और इसके बाद फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़ित न तो आरोपी से मिला था न उसकी कोई फोटो उसके पास थी। आरोपी ने अपना फोन नंबर भी बदल लिया था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्विजा गोयल ने कहा कि हमारी टीम लाभार्थी के उन बैंक खातों में दिए पते तक पहुंची जिनमें 24 लाख रुपये जमा किए गए थे। पुलिस उन पतों पर गई, लेकिन आरोपी नहीं मिला। डीसीपी ने कहा कि टेक्निकल सर्विलांस की मदद से हमारी टीम ने साल्ट लेक क्षेत्र में आरोपी के मोबाइल नंबर का पता लगाया।
गोयल ने कहा कि रोहतक में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद नवीन कुमार एमडी करने मुंबई चला गया था जहां वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया जो मैनेजमेंट कोटा से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का काम करते थे। नवीन कुमार ने पढ़ाई छोड़ दी और उनके साथ इस काम में शामिल हो गया।
new ad