Thursday , May 4 2023

राजद में चल रहे घमासान पर सुशील मोदी का तंज, कहा- जगदानंद तो बहाना हैं, असली निशाना….

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने राजद के अंदर चल रही अंदरुनी कलह पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर पार्टी के बड़े राजकुमार के तीखे हमले दल के भीतर जारी सत्ता संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू की पार्टी सबको साथ लेकर नहीं चल पा रही है। सुशील मोदी ने इशारो-इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जगदानंद तो बहाना हैं, तेजप्रताप के निशाने पर कोई है।

बीजेपी नेता ने शुक्रवार को तीन ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘राजद में दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद जगदानंद जैसे सीनियर, ईमानदार और प्रतिबद्ध व्यक्ति के साथ अमर्यादित व्यवहार जारी रहना एक बड़े वर्ग को आहत करने वाला है। इससे साफ है कि लालू प्रसाद की पार्टी सबको साथ लेकर नहीं चल पा रही। इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।’

सुशील मोदी ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी की सेहत ठीक नहीं है। इसी वजह से वो जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘राजद की आंतरिक लड़ाई में कौन औरंगजेब बन कर संगठन पर राज करेगा और कौन दारा शिकोह बनाया जाएगा, यह समय बताएगा। पार्टी की सेहत ठीक नहीं है, इसलिए वह जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे पा रही है।’बीजेपी सांसद का कहना है कि तेजप्रताप का जगदानंद सिंह पर हमला करना पार्टी के अंदर जारी सत्ता संघर्ष का परिणाम हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जगदानंद के बहाने तेजप्रताप के निशाने पर कोई और है। तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर पार्टी के बड़े राजकुमार के तीखे हमले दल के भीतर जारी सत्ता संघर्ष का परिणाम हैं। बड़ा भाई संगठन में अपने छोटे भाई को ज्यादा महत्व और पावर मिलने से उपजी हताशा में तीर जगदानंद पर चला रहा है, लेकिन असली निशाने पर कोई और है।’